जयपुर. केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज (प्रिकॉशन डोज) को अब फ्री में लगाने का एलान कर दिया है। राजस्थान में इस निर्णय के बाद 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को लाभ मिलेगा। ये वह संख्या है जो 18 साल या उससे ज्यादा एज ग्रुप के है। इनमें से 89.80 प्रतिशत का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। ये बूस्टर डोज 15 जुलाई से अगले 75 दिन तक मुफ्त में लगाया जाएगा। वर्तमान में बूस्टर डोज के लिए 18 साल से 59 साल तक के लोगों को पैसे देने पड़ रहे थे। सरकार ने केवल फ्रंट लाइन वर्कर्स, हेल्थ केयर वर्कर और 60 साल या उससे ज्यादा एजग्रुप के लोगों को ही बूस्टर डोज सरकार ने फ्री कर रखी थी। मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान में वैक्सीनेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि वर्तमान में जितने भी लोग अभी वैक्सीनेशन करवाने आ रहे है। उसमें ज्यादातर ज्यादातर फ्रंट लाइन वर्कर्स, हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा एजग्रुप के वे लोग है जो प्रिकॉशन डोज लगवा रहे हैं। अब 18 से 59 साल के लोगों को भी इस डोज का फायदा मिलेगा।
प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी
राजस्थान की बात करें तो प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा धीरे-धीरे कम हो गया। वहीं इसको लेकर लोगों का डर भी खत्म हो गया है। यही वजह है कि राजस्थान में वैक्शीनेशन का काम भी धीमा पड़ गया है। पिछले 12 दिन की रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो राजस्थान में हर रोज औसतन 36 हजार लोग ही डोज लगवाने स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं। इसमें ज्यादातर फ्रंट लाइन वर्कर्स, हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा वे लोग है जो प्रिकॉशन डोज लगवा रहे हैं।
बूंदी, प्रतापगढ़ में सभी का वैक्सीनेशन पूरा
राजस्थान में 33 जिलों की रिपोर्ट देखे तो 2 ऐसे जिले है जहां टारगेट से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। वहां सभी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। ये रिपोर्ट 18 साल या उससे ज्यादा एज ग्रुप के लोगों की है। इसमें बूंदी और प्रतापगढ़ जिला ऐसा है। जहां लोगों का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। झुंझुनूं और अलवर ऐसे जिले है जहां 97 प्रतिशत से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है।