ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में ऋषि सुनक आगे चल रहे हैं। पहले राउंड की वोटिंग के बाद भारतीय मूल के ऋषि 88 वोटों के साथ शीर्ष पर हैं। ऋषि सुनक के अलावा पांच और उम्मीदवार पीएम पद की दौड़ में हैं। आपको बता दें कि ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में निवर्तमान पीएम बोरिस जॉनसन का स्थान लेगा।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार ऋषि सुनक के अलावा इस लिस्ट में विदेश मंत्री लिज ट्रस, वाणिज्य मंत्री पेनी मोर्डेंट, पूर्व मंत्री केमी बादेनोक, सांसद टॉम तुगेंदत और अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन शामिल हैं। मोर्डेंट को 67, ट्रस को 50, बादेनोक को 40, तुगेंदत को 37 और ब्रेवरमैन को 32 मत मिले हैं।
शुरुआती छंटनी के बाद आठ प्रत्याशियों के बीच पहले दौर की वोटिंग में मुकाबला हुआ। वित्त मंत्री नाधिम जहावी को 25 और जेरेमी हंट को 18 वोट मिले थे। ऐसे में दोनों प्रधानमंत्री की दौड़ से बाहर हो गए। बता दें दूसरे दौर में जाने के लिए 30 सांसदों का समर्थन कम से कम हासिल करना जरूरी है। ऋषि सुनक को 88 सांसदों ने वोट किया है। गुरुवार को दूसरे चरण के वोटिंग के बाद अंतिम दो प्रत्याशियों का चुनाव किया जाएगा। नए प्रधानमंत्री का चुनाव 5 सितंबर को होगा।