जैसलमेर. सीमा सुरक्षा बल की पश्चिमी कमान चंडीगढ़ के अतिरिक्त महानिदेशक पीवी रामाशास्त्री सीमा के दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर जिले में पहुंचे। गुरुवार को तनोट माता मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। तनोट स्थित विजय स्तम्भ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले बल के विशेष हेलीकाप्टर से वे जैसलमेर के सेक्टर साउथ के डाबला मुख्यालय पहुंचे। यहां पर सुरक्षाबलों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
इस दौरान उन्होंने भारत-पाक सीमा चौकियों का निरीक्षण किया तथा सीमा पर जवानों के मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सीमापार की घटनाओं के मद्देनजर एंटी ड्रोन सिस्टम तैयार किया है। जिसका ट्रायल फिलहाल जम्मू और पंजाब में किया जा रहा है। बहुत जल्द राजस्थान की सीमा पर एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया जाएगा। रामाशास्त्री के साथ महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय राजस्थान डेविड लालरिनसांगा डीआईजी ऑपरेशन अर्जुन सिंह राठौड़, डीआइजी मधुकर भी जैसलमेर पहुंचे। उन्होने जैसलमेर से लगी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा व्यवस्थाओं व अन्य अहम मुद्दों पर डेविड लालरिनसांगा और सभी अधिकारियों से चर्चा की। अपने विजिट के दौरान उन्होंने सेक्टर नार्थ व साउथ की कई सीमा चौकियों का विजिट कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया व अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सैनिक सम्मेलन में जवानों को संबोधित कर हौसला बढाया। इस दौरान सीसुब के उत्तर हैडक्वार्टर के उपमहानिरीक्षक असीम व्यास व दक्षिण के उपमहानिरीक्षक आनंदसिंह तक्षत उनके साथ थे।