नई दिल्ली. संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से आ रही एयर अरबिया की एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई। इससे उसमें सवार यात्रियों के एक बार होश उड़ गए, इस प्लेन में चालक दल के 7 सदस्यों के साथ 222 यात्री सवार थे। गनीमत रही की प्लेन को कोच्चि एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। प्लेन में जिस वक्त खराब आई वो कोच्चि एयरपोर्ट पर अचानक उतरने ही वाला था। एयर अरबिया की ये फ्लाइट विमान जी 9- 426 संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से आ रही थी। कोच्चि हवाई अड्डे पर उतरते समय हाइड्रोलिक में खराबी आ गई। सीआईएएल की ओर जारी की सूचना में कहा है कि विमान को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कोच्चि पर सुरतक्षित उतार लिया गया है। लैंडिंग के दौरान कोच्चि हवाईअड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया। इधर डीजीसीए ने कहा कि विमान रनवे पर सुरक्षित उतर गया और इंजन बंद कर दिया है। खराबी आने के बाद विमान को विमान रनवे 09 पर शाम 5 बजकर 29 मिनट पर उतारा गया। एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक प्लेन के हाइड्रोलिक में खराबी की सूचना मिलते ही अलर्ट जारी कर दिया गया। इस दौरान किसी भी स्थिति से निपटन के लिए पूर्ण आपातकाल घोषित करना पड़ा।