
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और ट्विटर के बीच जारी विवाद में अब नया मोड़ आ गया है। ताजा जानकारी के अनुसार मस्क ने ट्विटर डील को खत्म करने से पहले 28 जून को ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को एक मैसेज भेजा था, जहां उन्होंने कहा था कि कंपनी के वकील परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। वो मस्क की फाइनेंशियल डिटेल संबंधित जानकारी मांग रहे थे। मस्क ने मैसेज भेजा था। जिसमें लिखा था कि आपके वकील, बातचीत कर परेशानी पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें तुरंत रोका जाना चाहिए। टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने यह मैसेज तब भेजा था ट्विटर के वकील ने उनसे सवाल किया था कि ट्विटर डील को किस तरह से फाइनेंस करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार मस्क ट्विटर के अधिग्रहण की तैयारी में थे, कंपनी के वकील मस्क की फानेंशियल डिटेल की जानकारी लेना चाहते थे। वह जानना चाहते थे कि मस्क ने ट्विटर को खरीदने से जुड़े सौदे को किस तरह से फाइनेंस किया है। मस्क की ओर से कथित तौर पर भेजे मैसेज में कहा गया कि आपके वकील इस तरह की बातें कर के परेशानी पैदा करना चाहते हैं। ऐसी चीजें तुरंत रुकनी चाहिए।