अमेरिका में एक बार द्बि गोलीबारी हुई है। अमेरिका के इंडियाना स्थित शॉपिंग मॉल में हुई अंधाधुंध गोलीबारी में हमलावर सहित चार लोगों की मौत हो गई। दो लोगों के घायल हो गए हैं। वहां की मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि इंडियाना मॉल में रविवार शाम (स्थानीय समयानुसार) एक फूड कोर्ट में हुई गोलीबारी में बंदूकधारी समेत सहित लोगों की मौत हो गई। ग्रीनवुड पुलिस विभाग के प्रमुख जिम इसन ने कहा ‘कुल मिलाकर चार लोग मारे गए हैं और दो घायल हो हुए हैं। एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इसॉन ने कहा कि इमरजेंसी कॉल सेंटर को फूड कोर्ट में शूटिंग के बारे में शाम करीब 6 बजे (स्थानीय समयानुसार) सूचना मिली। गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार यह हमला अमेरिका में बंदूक हिंसा की कड़ी में नवीनतम घटना है। हाल ही में राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि संयुक्त राज्य अमेरिका में बंदूक हिंसा की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए हथियारों पर प्रतिबंध लगाने या उन्हें खरीदने की उम्र को 18 से बढ़ाकर 21 किए जाने की जरूरत है।
ह्यूस्टन में कहासुनी के दौरान हुई गोलीबारी, चार की मौत
इधर ह्यूस्टन के एक अपार्टमेंट परिसर में कहासुनी के दौरान हुई गोलीबारी में चार लोग मारे गए हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। द हैरिस काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने बताया कि अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें वहां चार पुरुष मिले। जिन्हें गोली मारी गई थी। उन्होंने बताया कि तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि चौथे की अस्पताल ले जाने के बाद मौत हुई। शेरिफ एड गोंजालेज ने ट्विटर पर बताया कि मरने वालों में से दो की उम्र 16 साल, एक की 19 और एक की 25 साल है। शेरिफ कार्यालय के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने मृतकों सहित कई पुरुषों को कहासुनी के बाद एक-दूसरे पर गोलियां चलाते हुए देखा था।
(Input ANI)