नई दिल्ली. आज यानी सोमवार को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हैं। 21 जुलाई को तस्वीर साफ हो जाएगी कि हमारे देश के अगले राष्ट्रपति कौन होंगे। 24 जुलाई को मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल खत्म हो रहा है। 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति शपथ लेंगे। अब जब राष्ट्रपति चुनाव में गिनती का समय नजदीक आ रहा है। ऐसे में हमारे लिए ये जानना जरूरी है। आईए आपको बताते हैं। राष्ट्रपति के बारे में सबुकछ। गौरतलब है कि देश का राष्ट्रपति भारत की तीनों सेनाओं थल सेना, वायुसेना, नौसेना का अध्यक्ष होता है। राष्ट्रपति देश की सरकार का भी सर्वोच्च नेता होता है। राष्ट्रपति में ही सरकार की सभी विधायी शक्तियां निहित होती हैं। इतना महत्वपूर्ण व्यक्ति होने के नाते राष्ट्रपति को बहुत सी सुविधाएं भी मिलती हैं। भारत के राष्ट्रपति को कितनी सैलरी मिलती है. उन्हें अन्य क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं? यदि आपकी जानकारी में नहीं है तो हम देंगे पूरी जानकारी। भारत के राष्ट्रपति रायसीना हिल्स में बने दुनिया के सबसे बड़े राष्ट्रपति भवन में रहते हैं. राष्ट्रपति भवन देश की राजधानी दिल्ली में है। अंग्रेजों से विरासत में मिली राष्ट्रपति भवन की 4 मंजिला बिल्डिंग में कुल 340 कमरे हैं। यहां कुल 2.5 किमी के कॉरिडोर हैं और 190 एकड़ में फैला हुआ गार्डन है। इस ऐतिहासिक इमारत में रिसेप्शन हॉल, गेस्ट रूम और दफ्तर भी हैं. राष्ट्रपति के पास पांच लोगों का सेके्रटेरियल स्टाफ होता और अन्य 200 लोग राष्ट्रपति भवन की देखरेख में लगे होते हैं।
राष्ट्रपति को कितनी सैलरी और क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं
- भारत के राष्ट्रपति को हर महीने करीब 5 लाख रूपए की सैलरी मिलती है। साल 2017 तक राष्ट्रपति को सिर्फ 1.50 लाख रुपये प्रति माह की सैलरी मिलती थी. (रिटायर होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति के तौर पर रामनाथ कोविंद को मिलेंगी ये सुविधाएं और भत्ते)।
- राष्ट्रपति को कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं, जिसमें उन्हें जीवनभर के लिए फ्री मेडिकल, घर और इलाज की सुविधा मिलती है.
- इसके अलावा भारत सरकार राष्ट्रपति के रहने, स्टाफ और मेहमानों के स्वागत के लिए 2.25 करोड़ रुपये हर साल खर्च करती है।
- भारत के राष्ट्रपति खास तौर पर तैयार की गई काली मर्सीडीज बेंज एस 600 (डब्ल्यू221) पुलमैन गार्ड में सवारी करते हैं। इसके अलावा राष्ट्रपति के पास आधिकारिक यात्राओं के लिए एक लंबी बख्तरबंद लिमोजीन भी होती है।
- राष्ट्रपति के पास छुट्टियां बिताने के लिए दो शानदार हॉलीडे रिट्रीट भी होते हैं। इनमें से एक हैदराबाद में राष्ट्रपति निलयम और दूसरा शिमला में रिट्रीट बिल्डिंग है।
- भारत के राष्ट्रपति और उनकी जीवन साथी (पति या पत्नी) दुनिया में कहीं भी मुफ्त यात्रा कर सकते हैं।