नई दिल्ली. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में उद्धव ठाकरे को विधानसभा में झटका देने के बाद संसद में भी अपनी ताकत दिखानी शुरु कर दी है। मंगलवार को शिवसेना के 18 सांसदों में से 12 सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। उनसे विनायक राउत के स्थान पर राहुल शेवाले को निचले सदन में अपनी पार्टी का नेता नियुक्त करने का आग्रह किया है। विनायक राउत, उद्धव ठाकरे गुट के नेता हैं। इन सांसदों में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र एवं सांसद श्रीकांत शिंदे भी शामिल थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं और चर्चा है कि ये सांसद शिंदे खेमे में जाने का ऐलान कर सकते हैं। एक दिन पहले लोकसभा में शिवसेना के फ्लोर लीडर विनायक राउत ने स्पीकर को एक पत्र दिया था, जिसमें आग्रह किया था कि एकनाथ शिंदे गुट के किसी भी प्रतिनिधित्व या मांग पर विचार ना किया जाए। उसके बाद आज शिवसेना के 12 सांसदों ने ओम बिरला से मुलाकात कर विनायक राउत को हटाकर राहुल शेवाले को फ्लोर लीडर नियुक्त करने की मांग की। सूत्रों के अनुसार शिवसेना के 12 बागी सांसदों में धैर्यशील संभाजीराव माने, सदाशिव लोखंडे, हेमंत गोडसे, हेमंत पाटिल, राजेंद्र गावित, संजय मांडलिक, श्रीकांत शिंदे, श्रीरंग बार्ने, राहुल शेवाले, प्रतापराव गणपतराव जाधव, कृपाल तुमाने, और भावना गवली शामिल हैं।
दिल्ली में हैं एकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे फिलहाल दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। जहां पर वे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद शिंदे की दूसरी दिल्ली यात्रा है। गौरतलब है कि सभी 12 बागी सांसद शिंदे से संपर्क में हैं। उम्मीद है कि आज रात मुंबई के लिए रवाना होने से पहले शिंदे कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। इधर पार्टी में बिखराव को बचाने की कोशिश में लगे उद्धव ठाकरे ने एक समारोह में आरोप लगाया कि बीजेपी शिवसेना को खत्म करना चाहती है।