नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने खाताधारकों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए अब व्हाट्सऐप के जरिए बैंकिंग सर्विस उपलब्ध करवाने का ऐलान किया है। बैंक की इस सर्विस का लाभ करोड़ो कस्टमर्स को मिलेगा। इस नई सेवा के बाद अब लाखों खाताधारक बिना ब्रांच गए अपने मोबाइल फोन के जरिए बैंकिंग सर्विस का लाभ उठा सकेंगे। ये सेवा आपको 24*7 मिलेगी।
व्हाट्सऐप के जरिए कर सकेंगे बैंकिंग
एसबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए व्हाट्सऐप बैंकिंग सेवा की शुरुआत की है। एसबीआई कस्टमर्स व्हाट्सऐप बैंकिंग के जरिए बड़ी ही आसानी से बैंक बैलेंस चेक कर सकेंगे। वो इस व्हाट्सऐप बैंकिंग के जरिए मिनी स्टेटमेंट भी चेक कर व्हाट्सऐप पर हासिल कर सकते हैं। एसबीआई ने व्हाट्सऐप बैंकिंग के लिए अपना नया बैंकिंग सर्विस नबंर जारी किया है। एसबीआई व्हाट्सऐप सर्विस नंबर +919022690226 को अपने मोबाइल में सेव करके रख सकते हैं। आपको इस सेवा का लाभ उठाने के लिए खुद को रजिस्टर्ड करवाना होगा। आप व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल तभी कर सकते हैं, जब आप खुद को इससे रजिस्टर्ड करवाएंगे।
- कैसे करें खुद को रजिस्टर्ड
- सबसे पहले एसबीआई के व्हाट्सऐर सर्विस नबंर +919022690226 को अपने फोन में सेव करें।
- अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7208933148 पर एक एसएमएस भेजना होगा।
- आपको ङ्ख्रक्रश्वत्र WAREG Account Numbar के फॉरमेट में इस नंबर पर भेजना होगा।
- इसके बाद आप की व्हाट्सऐप सर्विस शुरू हो जाएगी। आपको बस एसबीआई के इस नबंर पर Hi लिखकर भेजना है।
- ऐसा लिखते ही आपके पास बैंक का मैसेज आएगा। आप को अपनी सुविधानुकसान या जरूरत की सर्विस का चुनाव करना होगा