चूरू. राजकीय लोहिया महाविद्यालय के द्वारा चलाई जा रही मॉक इंटरव्यू की श्रृंखला में मंगलवार को संस्कृत विषय के साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों के लिए मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया गया। प्राचार्य दिलीप पूनिया ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा साक्षात्कार के लिए पात्र अभ्यर्थियों को इस हेतु आमंत्रित किया गया था। मॉक इंटरव्यू के संयोजक डॉ जेबी खान ने बताया कि यह आयोजन महाविद्यालय के नवाचार प्रकोष्ठ द्वारा किया जा रहा है जिसके अंतर्गत अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जाती है। मॉक इंटरव्यू के बोर्ड चैयरमेन के रूप में डॉ एस डी सोनी ने अभ्यर्थियों से सामान्य जानकारी से सम्बंधित प्रश्न पूछे तथा उनको वेशभूषा, आवाज की तीव्रता, बैठने का ढंग, बोर्ड पर पढ़ाने का तरीका आदि के बारे में बताया। विषय विशेषज्ञों के रूप में संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मूलचन्द एवं पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ भवानी शंकर को आमंत्रित किया गया। दोनों विशेषज्ञों ने अभ्यर्थियों से विषय की जानकारी, गहनता आदि के बारे में प्रश्न किये तथा पढ़ाने का तरीका, शोध की जानकारी, विषय के इतिहास के बारे जानकारी दी। डॉ के सी सोनी ने साक्षात्कार कक्ष के प्रोटोकॉल एवं अभिवादन आदि के बारे में बताया। मॉक इंटरव्यू में संज्ञा प्रकरण, संधि प्रकरण, संधियों में अच् संधि, हल संधि: तथा अभिज्ञान शाकुंतलम्, भास की रचनाएं, भाषा विज्ञान, वैदिक साहित्य में निरुक्त निर्वचन, परिभाषाओं में संहिता की परिभाषा, संहिता की परिभाषा, गुण की परिभाषा, वृद्धि की परिभाषा इत्यादि के विषय में पूछा गया तथा उच्चारण स्थानों के विषय में भी चर्चा की गई।