भरतपुर. सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई की। इसमें जिलेभर से आये लोगों ने अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्यायें पेश की। सम्भागीय आयुक्त ने कुछ समस्याओं मौके पर निस्तारण कर दिया। शेष मामलों में संबंधित अधिकारियों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक पहले गुरूवार को उपखंड स्तर और दूसरे गुरूवार को जिला कलेक्टर की ओर से जनसुनवाई की जाती है। इसके अतिरिक्त भी ग्राम पंचायत स्तर पर वीडीओ, पटवारी व अन्य कार्मिकों द्वारा समस्या समाधान किया जा रहा है।
जनसुनवाई के दौरान पंचायत समिति बयाना के आदर्श नगर निवासी सलीम खां द्वारा बयाना में चोरी हुए माल को बरामद कराने के सम्बन्ध में संभागीय आयुक्त ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही कर परिवादी को राहत प्रदान करें। ग्राम पंचायत बहनेरा की सरपंच मधु ने ग्राम घसौला की पोखर की तरफ पानी की नाली को चालू कराने के सम्बन्ध में जिला कलक्टर को निर्देश दिये कि सीईओ एवं उपखण्ड अधिकारी भरतपुर को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित करें। सीकरी के ग्राम जयश्री निवासी तुलाराम द्वारा एफआईआर 58/16 एससी एसटी एक्ट में सहायता राशि दिलाये जाने के प्रकरण में जिला कलक्टर को नियमानुसार राहत प्रदान करने के निर्देश दिये। ग्राम चुरारी निवासी मानसिंह ने खसरा नम्बर 305 रकबा 0.48 की पैमाइश कराये जाने के प्रकरण में संभागीय आयुक्त ने पटवारी द्वारा पैमाइश के लिए समय नहीं होने की कहने पर पटवारी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए उक्त प्रकरण की पैमाइश करने के लिए कहा। जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्रीमती बीना महावर, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर रघुनाथ खटीक, उपाधीक्षक पुलिस सतीश वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय प्रेमसिंह कुंतल सहित समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।