कोलकाता. पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने जांच और तेज कर दी है। इसी कड़ी में इडी ने सर्च ऑपरेशन में कोलकाता के बेलघरिया टाउन क्लब स्थित पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक और फ्लैट पर रेड मारी और वहां से भारी मात्रा में पैसा बरामद किया है। इससे पहले पिछले हफ्ते रेड के दौरान ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ रुपए नकद जब्त किए थे। जानकारी के मुताबिक एसएससी घोटाले के सिलसिले में शनिवार को अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया गया था। अब शिक्षक भर्ती घोटाले में मंत्री पार्थ चटर्जी की मुसीबतें बढ़ती जा रही है। ईडी पार्थ चटर्जी से लगातार पूछताछ कर रही है। इसके अलावा ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। अर्पिता के घर छापेमारी में नकद के अलावा अहम कागजात भी अमिले हैं। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को हुई छापेमारी में 15 करोड़ कैश मिला है। पिछली बार की रेड को मिलाकर लगभग 36 करोड़ की सिर्फ नकदी ही बरामद की गई है।
पूछताछ में किए बड़े खुलासे
ईडी ने स्कूल सेवा आयोग द्वारा शिक्षकों की भर्ती में अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में शनिवार को पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था, जो टीएमसी महासचिव भी हैं। एजेंसी ने बरामद नकदी की गिनती के लिए नोट गिनने की मशीन लाने वाले बैंक अधिकारियों को बुलाया था। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने नकदी के अलावा प्रोपर्टी के और भी दस्तावेज बरामद किए हैं। आपको बता दें कि पार्थ चटर्जी अर्पिता के घर को मिनी बैंक मानते थे।
#WATCH | West Bengal: Hugh amount of cash, amounting to at least Rs 15 Crores, recovered from the residence of Arpita Mukherjee at Belgharia.
— ANI (@ANI) July 27, 2022
She is a close aide of West Bengal Minister Partha Chatterjee. pic.twitter.com/7MMFsjzny1
अर्पिता की कराई मेडिकल जांच
इससे पहले बंगाल के मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को मेडिकल जांच कराने कोलकाता के ईएसआई अस्पताल लाया गया। जहां से बाद में वो इडी कार्यालय पहुंचे। पिछले हफ्ते छापेमारी के दौरान ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ रुपए नकद जब्त किए थे। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य को भी तलब किया था, जो इडी के कोलकाता के कार्यालय में पेश हुए।