जयपुर. प्रदेश में पिछले तीन साल से तबादले की आस लगाए बैठे थर्ड ग्रेड टीचर के सपनों पर एक बार फिर से कुछ समय के लिए पानी फिर गया है। उन्हे अब तबादलों के लिए कुछ और इंतजार करना होगा, क्योंकि शिक्षा विभाग ने थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर पर रोक लगा दी है। ऐसे में अब जिले से जिले में भी थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादले नहीं हो पाएंगे। ऐसे में 1 साल से तबादले के लिए आवेदन कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे शिक्षकों की उम्मीदों पर फिर पानी फिर गया है। दरअसल, राजस्थान में इसी सप्ताह से टीचर्स की ट्रांसफर लिस्ट आनी शुरू होगी। ऐसे में कई मंत्री और विधायकों ने जब शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर की मांग की। तो उन्होंने इनकार कर दिया। बल्कि जिले से जिले में होने वाले थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादलों पर भी रोक लगा दी है। मंत्री कल्ला ने कहा कि फिलहाल थर्ड ग्रेड टीचर्स के लिए ट्रांसफर पॉलिसी तैयार नहीं हुई है। ऐसे में फस्र्ट ग्रेड और सेकंड ग्रेड टीचर्स की ट्रांसफर होंगे। थर्ड ग्रेड टीचर्स को ट्रांसफर के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
मुख्य सचिव की अप्रूवल का इंतजार
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि शिक्षा विभाग ने थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादले के लिए नई ट्रांसफर पॉलिसी बनाई गई है। जिसे शिक्षा विभाग ने अपू्रवल के लिए मुख्य सचिव को भेज दी है। ऐसे में नई पॉलिसी अप्रूव होने के बाद नए सिरे से ट्रांसफर के लिए आवेदन लिए जाएंगे। नई शिक्षा नीति के तहत जो भी टीचर उसके अंतर्गत आएगा। उनको ही तबादलों में राहत प्रदान की जाएगी।
बीते 12 साल, 2 बार हुए ट्रांसफर
राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादले 12 साल में दो बार हुए हैं। 2010 में कांग्रेस सरकार ने जबकि 2018 में बीजेपी सरकार ने थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादले कर चुकी है। इसके बाद कांग्रेस सरकार ने 2021 में थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादले के आवेदन मांगे थे। ट्रांसफर को लेकर कोई पॉलिसी तैयार नहीं हो पाने से 85 हजार से ज्यादा टीचर अपने तबादले का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त में शाला दर्पण पर टीचर्स से ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिसमें प्रदेश के 2.25 लाख टीचर्स में से 85 हजार ने अपने गृह जिले में आने के लिए आवेदन किया था।