महाराष्ट्र. ईडी की टीम सुबह-सुबह ही शिवसेना सांसद संजय राउत के घर पहुंची है। ये जांच एजेंसी पात्रा चॉल लैंड स्कैम केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। इस मामले में राउत को ईडी ने 20 जुलाई को समन जारी किया था। लेकिन राष्ट्रपति चुनाव में व्यस्तता के कारण शिवसेना सांसद एजेंसी के सामने पेश नहीं हो सके थे। अपने वकीलों के मार्फत उन्होंने 7 अगस्त तक का समय मांगा था। ईडी ने इस गुजारिश को खारिज कर दिया था। दोबारा 27 जुलाई को समन जारी किया। इस बार भी संजय राउत नहीं पहुंचे और उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए दिल्ली में होने की बात कही। उसके बाद ईडी की टीम संजय राउत के घर पहुंची।
Mumbai | Enforcement Directorate officials conduct search & questioning at the residence of Shiv Sena leader Sanjay Raut, in the Patra Chawl land scam case pic.twitter.com/eE0E9mxatl
— ANI (@ANI) July 31, 2022
जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी सुबह करीब 7 बजे संजय राउत के घर पहुंचे। यहां ईडी की टीम के साथ सीआरपीएफ के अधिकारी भी मौजूद हैं। ईडी टीम संजय राउत से पत्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में पूछताछ कर रही है। इस घोटाले को लेकर ईडी की टीम का घर पर सर्च अभियान जारी है।
खोटी कारवाई..
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) July 31, 2022
खोटे पुरावे
मी शिवसेना सोडणार नाही..
मरेन पण शरण जाणार नाही
जय महाराष्ट्र
आवास पर तलाशी के दौरान शिवसेना सांसद ने ट्वीट किया। जिसमें उन्होने कहा कि महाराष्ट्र और शिवसेना की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, ‘झूठी कार्रवाई.. झूठा सबूत मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा..मैं मर भी जाऊं तो समर्पण नहीं करूंगा।
जय महाराष्ट्र
कोणत्याही घोटाळ्याशी माझा काडीमात्र संबंध नाही.
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) July 31, 2022
शिवसेना प्रमुख बाळासाहेब ठाकरे यांची शपथ घेऊन मी हे सांगत आहे..बाळासाहेबांनी आम्हाला लढायला शिकवलंय..
मी शिवसेनेसाठी लढत राहीन.
उन्होंने आगे लिखा, ‘मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। यह मैं शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की शपथ लेकर कह रहा हूं। बालासाहेब ने हमें लडऩा सिखाया है। मैं शिवसेना के लिए लडऩा जारी रखूंगा।
गौरतलब है कि अप्रैल माह में ईडी ने इस मामले की जांच के तहत संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत और उनके दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को अस्थायी कुर्क किया था। कुर्क संपत्तियां संजय राउत के सहयोगी और गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व निदेशक प्रवीण एम राउत के पालघर, सफले (पालघर में शहर) और पड़घा (ठाणे जिले में) के पास जमीन के रूप में है। ईडी ने एक बयान में कहा था कि कुर्क संपत्तियों में मुंबई के उपनगर दादर में वर्षा राउत का एक फ्लैट और अलीबाग में किहिम बीच पर आठ प्लॉट शामिल है, जो संयुक्त रूप से वर्षा राउत और सुजीत पाटकर की पत्नी स्वप्ना पाटकर के पास हैं।
आप भी जाने क्या है पात्रा चॉल जमीन घोटाला?
मुंबई के गोरेगांव इलाके में पात्रा चॉल है। यह महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी का प्लॉट है। पात्रा चॉल जमीन घोटाला करीब 1034 करोड़ का बताया जा रहा है। मामले मे ईडी संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत की करीब 2 करोड़ रुपये की संपत्ति और सहयोगी प्रवीन राउत की 9 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है। आरोप है कि रीयल एस्टेट कारोबारी प्रवीण राउत ने पात्रा चॉल में रह रहे लोगों से धोखा किया। एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को इस जमीन पर 3000 फ्लैट बनाने का काम मिला था। इनमें से 672 फ्लैट पहले से यहां रहने वालों को देने थे, लेकिन साल 2011 में इस जमीन के कुछ हिस्सों को दूसरे बिल्डरों को बेच दिया था।