बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने रविवार देर रात कॉमनवेल्थ गेम्स के राउंड ऑफ-16 के अपने मुकाबले में न्यूजीलैंड की एरियन निकोलसन पर 5-0 से जीत दर्ज की। इसके साथ ही लवलीना ने कॉमनवेल्थ गेम्स के क्वार्टर-फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वो भारत को पदक दिलाने से अब महज एक कदम दूर है।
इस मैच में 24 साल की लवलीना का मुकाबला न्यूजीलैंड की उम्रदराज 39 वर्षीय एथलीट से हुआ था। दोनों लाइट-मिडलवेट कैटेगिरी में आमने-सामनी थीं। लवलीना ने न्यूजीलैंड की खिलाड़ी को खूब थकाया। यही वजह है कि वो 5-0 से मैच में आसान जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल कर ली।
http://Also Read-CWG 2022: मीराबाई चानू का कमाल: भारत की झोली में डाला पहला गोल्ड मैडल
लवलीना ने 30-27, 30-27, 30-25, 30-25, 30-27 से जीत दर्ज की. अब तीन अगस्त को उनका मुकाबला वेल्स की रोज़ी एक्लेस के साथ होगा। अगर लवलीना इस मैच को जीत लेती हैं तो भारत के लिए पदक पक्का हो जाएगा। रोज़ी एक्लेस ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के दौरान इसी वेट की श्रेणी में सिल्वर पदक अपने नाम किया था।