बर्मिंघम. राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान पर आठ विकेट से जीत दर्ज की। स्मृति मंधाना ने 15 वां टी 20 अर्धशतक जड़ा। उन्होंने मैच में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 42 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली। जिसके दम पर टीम इंडिया ने 100 रन के लक्ष्य को 12 वें ओवर में बना दिया। बारिश के चलते मैच को घटाकर 18-18 ओवरों का कर दिया था। इसके साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल की दौड़ से पाकिस्तान की टीम बाहर हो गई है। उन्हें पिछले मैच में बारबाडोज से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
पाक को 18 ओवरों में 99 रन पर ऑलआउट किया
इससे पहले स्नेह राणा और राधा यादव के दो-दो विकेट के दम पर भारत की टीम ने पाकिस्तान को 18 ओवरों में 99 रन पर ऑलआउट कर दिया। पाकिस्तान के तीन बल्लेबाज रनआउट हुए। सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली ने सर्वाधिक 32 रनों का योगदान दिया। अन्य कोई पाक बल्लेबाज रन बनाने में सहयोग नहीं दे पाया। पाक टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा मैच तय समय के अनुसार 3:30 शुरू होना था लेकिन बारिश की वजह से यह 4:30 बजे शुरू हो सका।
Victory for India 🇮🇳
— ICC (@ICC) July 31, 2022
Smriti Mandhana stars with a sensational 63* 👏#INDvPAK | #B2022 | 📝 https://t.co/l2dMIXPVXK pic.twitter.com/6ftdl5Ugdh
पाकिस्तान पर भारत की जबर्दस्त जीत
कॉमनवेल्थ गेम्स में टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त झेलने के बाद सफल वापसी की है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की। स्मृति मंधाना की 42 गेंदों पर 63 रन की पारी ने मैच को एक तरफा बना दिया। पाकिस्तान की टीम को वापसी का कोई मौका नहीं मिल सका। टीम इंडिया ने 18 ओवरों के मैच को 12वें ओवर में ही अपने नाम कर लिया।