श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां एक खेत में बनी डिग्गी में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई। इस दुखद घटना पर सीएम अशोक गहलोत ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि श्रीगंगानगर में रामसिंहपुर क्षेत्र के उदासर गांव में खेत में पानी की डिग्गी में डूबने से पांच बच्चों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है। मेरी गहरी संवेदनाएं बच्चों के माता-पिता एवं परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस अत्यंत कठिन समय में सम्बल प्रदान करें। वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी इस घटना पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि श्रीगंगानगर जिले के रामसिंहपुर क्षेत्र के उदासर गांव में खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से पांच बच्चों की मृत्यु की खबर अत्यंत दु:खद एवं हृदयविदारक है।
इस कठिन घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं बच्चों के परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें ये आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। श्रीगंगानगर के रामसिंहपुर थाना इलाके के गांव उदासर में डिग्गी में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई। मरने वालों में दो लड़के और तीन लड़कियां शामिल हैं। मृतक दोनों लड़के सगे भाई थे। इस दुखद घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया। बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शवों को डिग्गी से निकलवाया और अस्पताल में पहुंचाया, सभी शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है।
श्रीगंगानगर में रामसिंहपुर क्षेत्र के उदासर गांव में खेत में पानी की डिग्गी में डूबने से पांच बच्चों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है। मेरी गहरी संवेदनाएं बच्चों के माता-पिता एवं परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस अत्यंत कठिन समय में सम्बल प्रदान करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 31, 2022