नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय ने आधी रात में शिवसेना नेता संजय राउत को 1034 करोड़ रुपये के पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की रोकथाम के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिा है। इससे पहले कल (रविवार) राउत को ईडी ने हिरासत में लिया था, लेकिन गिरफ्तार नहीं किया था। ईडी ने शिवसेना नेता को कई समन भेजे थे, जिसे उन्होंने छोड़ दिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। राउत को 1034 करोड़ रुपये के पात्रा चावल भूमि घोटाला को आज मुंबई की अदालत में पेश किया जाएगा। ईडी ने पहले डीएचएफएल- यस बैंक मामले में पुणे के व्यवसायी अविनाश भोसले को हिरासत में भेजा था। सूत्रों ने दावा किया कि वे इस मामले में राउत से पूछताछ करना चाहते थे। सूत्रों ने दावा किया कि ईडी का पात्रा चॉल मामला भी डीएचएफएल मामले से जुड़ा है।
They (BJP) want an 'Opposition-mukt' parliament, that's why the action against Sanjay Raut. We'll raise issues of inflation, Gujarat hooch tragedy in Parliament. 'Op Keechad' by them (BJP) in Jharkhand will also be raised today: LoP Rajya Sabha & Cong leader Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/ZKiEBwKVbU
— ANI (@ANI) August 1, 2022
राउत के समर्थन में एनसीपी
एनसीपी प्रवक्ता महेश तापसे के केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए जांच एजेसियों के गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। इधर संजय राउत की गिरफ्तारी पर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि अभी तो सिर्फ तीन केस पर कार्रवाई शुरू हुई है, आने वाले समय में पूरा सच सबके सामने आ जाएगा। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़के ने संजय राउत का समर्थन करते हुए कहा कि विपक्ष को खत्म करने की कोशिशें चल रही हैं, उन्होंने कहा कि राउत कानूनी तौर पर अपनी बात कहेंगे।