नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नेशनल हेराल्ड के दफ्तर सहित 12 जगहों पर छापे मारे हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद ईडी ने ये कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने दिल्ली के अलावा कोलकाता में भी कई जगहों पर छापे मारे हैं। सामने आ रहा है कि जब ईडी की टीम नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पहुंची तो वहां सिवाए गार्ड के कोई नहीं था। इधर ईडी की इस कार्रवाई पर राहुल गांधी की टिप्पणी सामने आई है, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने फेसबुक पर पोस्ट के जरिए कहा कि मेरा आपसे वादा है, न हम डरेंगे और न इन्हें डराने देंगे।
उन्होंने लिखा कि तानाशाह के हर फऱमान से, जनता की आवाज़ दबाने की हर कोशिश से हमें लडऩा है। आपके लिए, मैं और कांग्रेस पार्टी लड़ते आ रहे हैं और आगे भी लड़ेंगे. उन्होंने जनता से कहा कि खुद को अकेला मत समझना कांग्रेस आपकी आवाज़ है। आप कांग्रेस की ताक़त। उन्होंने कहा कि आज देश में किन मुद्दों पर विचार-विमर्श होना चाहिए, ये आप अच्छे से जानते हैं क्योंकि सरकार की हर ग़लत नीति का असर आपके जीवन पर पड़ रहा है।