मलप्पुरम. केरल में मंकीपॉक्स के मामले धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे है। मंगलवार को एक और नया मामला सामने आया है। मलप्पुरम में एक 30 वर्षीय व्यक्ति में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। केरल राज्य में अब तक मंकीपॉक्स के पांच मामले हो चुके हैं। संक्रमित मरीज का उपचार किया जा रहा है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बतया कि संक्रमित व्यक्ति 27 जुलाई को यूएई से कोझिकोड एयरपोर्ट पहुंचा था। इधर दिल्ली में मंकीपॉक्स के पहले मरीज को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। मरीज को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया था। 25 दिनों के बाद उसकी तबीयत ठीक हुई है। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी। मंकीपॉक्स के संक्रमण को ठीक होने में 25 दिन लग गए।
दिल्ली में पहला मरीज ठीक
एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि हमने उस मरीज को सफलतापूर्वक छुट्टी दे दी है जो दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला था। 25 दिनों में वह ठीक हो गया। अब उसे कोई लक्षण नहीं है। वह पूरी तरह से स्वस्थ और खुश होकर घर गया है।
केरल में मंकीपॉक्स से एक की मौत
राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और मामला सामने आया है। दिल्ली में रहने वाला एक 35 वर्षीय नाइजीरियाई व्यक्ति मंकीपॉक्स से संक्रमित मिला था। जिसकी मौत हो गई थी। यह देश में मंकीपॉक्स से मौत का पहला मामला है।