बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ खेलों के चौथे दिन भारत ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। भारत के खिलाडिय़ों ने लॉन बॉल्स के बाद अब टेबल टेनिस में भी गोल्ड मेडल भारत के खाते में जोड़ दिया है। पहले भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल्स में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया। भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को मैच में 17-10 से मात दी। भारत पदक तालिका में छठे स्थान अब भी कायम है। लेकिन अब उसके कुल पदकों की संख्या दहाई के अंक को छू गई है और 4 स्वर्ण पदकों के साथ भारत के कुल 10 पदक हो गए है।
इससे पहले सोमवार को खेलों के चौथे दिन भारतीय टीम को कोई गोल्ड मेडल तो नहीं मिल पाया, लेकिन उसने एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल अपनी झोली में डालने में कामयाबी हासिल की।
Great news in Table Tennis! Congratulations to the dynamic team of G. Sathiyan, Harmeet Desai, Sharat Kamal and Sanil Shetty for winning the Gold medal at the CWG. This team has set high benchmarks, be it in skill or determination. Best wishes for their future endeavours. pic.twitter.com/whzotVIXrh
— Narendra Modi (@narendramodi) August 2, 2022
आज महिला लॉन बॉल के फाइनल में भारत से गोल्ड मेडल की उम्मीद थी और भारतीय टीम उस उम्मीद पर खरी उतरी। इसके अलावा बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट में भी भारत से गोल्ड मेडल की उम्मीद है। सोमवार को सेमीफाइनल सिंगापुर को मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।