हरियाणा. रोहतक रेल लाइन पर रविवार को रेल हादसा हो गया। हरियाणा के रोहतक सेक्शन पर मालगाड़ी पटरी से उतरने की जानकारी सामने आई। जानकारी के अनुसार इस हादसे में 9 डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी सापला रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे में चालक सुरक्षित है। हादसे के चलते कई घंटों तक दिल्ली-रोहतक रेलवे ट्रैक बधित रहा। रोहतक पुलिस के सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मालगाड़ी दिल्ली की शकूर बस्ती से रोहतक होते हुए सूरतगढ़ जा रही थी। यह कोयले से लदी थी। इसके सात डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद यातायात प्रभावित हो गया। घटना के कारण क्या रहे। इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद रेलवे के इंजीनियर, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे। रेल यातायात बहाल करने का प्रयास शुरू कर दिया। रेलवे पटरी के जिस हिस्से पर यह हादसा हुआ, वह क्षतिग्रस्त हो गया है।