जैसलमेर. अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने पोकरण उप जिला अस्पताल का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था, ओपीडी, आईपीडी, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर है। कोविड में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ीकरण किया गया है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में 10 लाख तक के इलाज की व्यवस्था की गई है वहीं 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा कवर दिया गया है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर चिरंजीवी बीमा योजना में पंजीयन करावें। अस्पताल में बाहर से आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें एवं मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के तहत मरीजों की जांच निशुल्क कर राहत दें।
स्वयं सेवी संस्था ने भेंट की एंबुलेंस, मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
स्वयं सेवी संस्था सेव दी चिल्ड्रन की ओर से एंबुलेंस भेंट की गई। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द की। उन्होंने कहा कि इस एंबुलेंस से क्षेत्र के लोगों को इमरजेंसी में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।
निशुल्क दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करें
उप जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान श्री मंत्री शाले मोहम्मद ने निशुल्क दवा योजना के काउंटर पर जाकर दवाइयों की उपलब्धता देखी। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि जो दवाइयां उपलब्ध नहीं है, उनकी समय पर मांग भिजवाकर उपलब्धता सुनिश्चित करावें।