सहारनपुर से यूपी एटीएस की टीम ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी मोहम्मद नदीम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आतंकी को बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की हत्या के लिए भेजा गया था। वह फिदायीन हमले की तैयारी में था। यूपी पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते को सूचना मिली है कि जैश-ए-मुहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान इस 25 वर्षीय आतंकवादी के सीधे संपर्क में थे। गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणियों के बाद भारत में भारी विरोध और खाड़ी देशों द्वारा लगातार शिकायतों के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सस्पेंड किया था। आतंकी ने एटीएस को बताया है कि वह नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए आया है। आतंकी की पहचान यूपी के सहारनपुर के गांव कुंडा कला निवासी मोहम्मद नदीम के रूप में की गई है।
फोन रिकॉर्ड से हुआ खुलासा
पुलिस ने बताया कि आरोपी के फोन रिकॉर्ड और मैसेज से खुलासा हुआ है कि वह हथियारों के प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान जाने की तैयारी कर रहा था। उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। जिसमें “एक्सप्लोसिव कोर्स फिदा-ए- फोर्स, शीर्षक वाला एक पीडीएफ दस्तावेज मिला है। इसके अतिरिक्त, जैश और तहरीक-ए-तालिबान के साथ चैट और वॉइस मैसेज भी पुलिस को मिले हैं। नदीम व्हाट्सएप, टेलीग्राम, आईएमओ, फेसबुक मैसेंजर, क्लब हाउस और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए कई आतंकी संगठनों के संपर्क में था।
पाकिस्तान में रहती है बुआ
फिदायिन हमले की तैयारी कर रहे नदीम के भाई तैमूर को भी पुलिस ने हिरासत में ले रखा था। चार दिन पहले 8 अगस्त को एटीएस इन दोनों भाइयों को लखनऊ ले गई थी। एटीएस की मानें तो इनकी दो बुआ पाकिस्तान में रहती हैं। उन्हीं की आड़ में ट्रेनिंग लेने के लिए पाकिस्तान जाना चाहते थे। नदीम के पास भाई और दो बहने हैं। इनमें से कोई पढ़ा लिखा नहीं है।