नई दिल्ली. जनता पर महंगाई की मार दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। अमूल की ओर से दूध के दाम बढ़ाने के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। जानकारी के अनुसार मदर डेयरी की ओर से दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए है। नई दरें बुधवार सुबह से लागू हो जाएगी। कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे परिचालन लागत और दूध की उत्पादन लागत में वृद्धि को प्रमुख कारण बताया है। नई दरें कंपनी के सभी प्रकार के दूध पर लागू होंगी। मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर बाजार की अग्रणी दूध सप्लायर्स में से है और पॉली पैक और वेंडिंग मशीनों के जरिए से हर रोज 30 लाख लीटर से ज्यादा दूध की बिक्री करती है।
मदर डेयरी ने इससे पहले मार्च में दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए थे। नई कीमतें सभी दूध के पैक पर लागू होंगी। फुल क्रीम दूध की कीमत बुधवार से 59 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 61 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। टोंड दूध की कीमत बढ़कर 51 रुपये और डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। गाय के दूध की कीमत बढ़ाकर 53 रुपये प्रति लीटर कर दी है। थोक वेंडेड दूध (टोकन दूध) की कीमत 46 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 48 रुपये में मिलेगा।
अमूल ने भी बढ़ाए दाम
इससे पहले अमूल ने दूध के दामों में बढ़ोतरी की थी। जानकारी के अनुसार अमूल की ओर से दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए हैं। नई दरें बुधवार सुबह से लागू हो जाएगी। अहमदाबाद, गुजरात, दिल्ली, एनसीआर, मुंबई और पश्चिम बंगाल में यह मूल्य वृद्धि की गई है। दाम बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड 500 ग्राम की नई कीमत 31 रुपये हो जाएगी। वहीं 500 ग्राम अमूल ताजा की नई कीमत 25 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा आधा किलो अमूल शक्ति दूध के लिए 28 रुपये देने होंगे।