जयपुर. मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण, नवीनीकरण, शौचालय निर्माण, पेयजल आपूर्ति, विद्युतिकरण तथा सभी केंद्रों पर पोषण वाटिकाएं विकसित करने के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया है। मुख्य सचिव मंगलवार को यहाँ शासन सचिवालय में आयोजित राज्य पोषण अभिसरण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। मुख्य सचिव ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों की बाल कुपोषण को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका है। बच्चों को उचित पोषण मिलने से वे स्वस्थ रहेंगे और एक स्वस्थ समाज का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण के लिए कृषि, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग आपसी सामंजस्य से कार्ययोजना बना कर कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिकाएं विकसित करने का काम अभियान चलाकर पूरा किया जाए। इससे स्थानीय समुदाय में ताजा एवं हरी सब्जियों तथा संतुलित आहार के प्रति जागरुकता बढ़ेगी।
श्रीमती शर्मा ने कहा की जो आंगनबाड़ी स्कूल भवनों में चल रहे हैं ऐसे स्कूल उन्हें अपना ही हिस्सा मान कर उनके संचालन में सहयोग करें। उन्होंने किराए के भवनों में चल रहे केन्द्रों के लिए भूमि उपलब्धता की दिशा में भी गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव श्री दिनेश कुमार यादव ने बच्चों में कुपोषण से मुक्ति के लिए किये गए नवाचारों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अम्मा कार्यक्रम के तहत घर-घर बच्चों की स्क्रीनिंग कर कुपोषित बच्चों की पहचान की जा रही है। अब तक 20 जिलों में 30 लाख से अधिक बच्चों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अति गंभीर तथा मध्यम गंभीर कुपोषित बच्चों को आवश्यक चिकित्सा देकर स्वस्थ किया गया है तथा 364 बच्चों को एमटीसी में भी रैफर किया गया है।
यादव ने बताया कि महिलाओं में एनिमिया निवारण के लिए पोषण परामर्श दिया जा रहा है। साथ ही चिकित्सा विभाग द्वारा आईसीडीएस व शिक्षा विभाग एवं अन्य यूएन संस्थाओं के साथ मिलकर प्रत्येक मंगलवार को शक्ति दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बच्चों के लिए वृद्धि निगरानी उपकरण तथा स्मार्ट फोन की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 44 हजार 862 स्मार्टफोन, 40 हजार 590 वजन मशीन, 62 हजार 20 शिशु वजन मशीन तथा 30 हजार 290 इन्फेन्टोमीटर की खरीद के लिए कार्यादेश जारी कर दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया लगातार जारी है। श्री यादव ने बताया कि 619 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं 1 हजार 167 आंगनबाड़ी सहायिका का चयन कर लिया गया है तथा शेष 1 हजार 231 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व 1 हजार 126 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के लिए चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
यादव ने बताया कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर माह में दो बार निर्धारित कलेण्डर के अनुसार गर्भावस्था परामर्श दिवस, अन्नप्राशन दिवस, सुपोषण दिवस जन स्वास्थ्य संदेश दिवस तथा आंगनबाड़ी प्रवेशोत्सव आदि सामुदाय आधारित कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। बैठक में शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सहकारिता, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा के अधिकारियों ने वीसी के माध्यम से भाग लिया।