अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांगे्रस के मुख्य पर्यवेक्षक एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विमान सूरत एवं राजकोट में लेंडिंग की मंजूरी नहीं दिए जाने पर सियासत में भूचाल आ गया है। एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने जहां खराब मौसम व खराब मशीन का हवाला दिया, वहीं कांग्रेस नेताओं ने कहा कि गुजरात की राजनीति का मौसम बदलते देख दिल्ली में बैठे भाजपा नेता कांग्रेस के मुख्यमंत्री को गुजरात आने से रोक रहे हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत को पर्यवेक्षक नियुक्त किये जाने के बाद गुजरात में उनका ये पहला दौरा था, सूरत व राजकोट में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात व विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने आने से पहले ही राजनीति शुरु हो गई। गुजरात कांग्रेस प्रभारी डॉ रघु शर्मा ने बताया कि गहलोत जयपुर एयरपोर्ट पर बैठकर एयर ट्रैफिक कंट्रोल सूरत व राजकोट से विमान की लैंडिंग की मंजूरी मांग रहे थे। लेकिन सूरत एयरपोर्ट अधिकारियों ने जहां लैंडिंग मशीन के खराब होने का हवाला दिया। वहीं राजकोट एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने खराब मौसम का हवाला देकर गहलोत के विमान की लैंडिंग कराने में अपनी असमर्थता जाहिर कर दी। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा को आड़े हाथों लिया। सीधे भाजपा के केंद्रीय नेताओं पर आरोप लगाए कि गुजरात की राजनीति का मौसम खराब होतेे देख कांग्रेस के मुख्यमंत्री को गुजरात आने से रोका जा रहा है।
गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ललित कगथरा ने कहा कि राजकोट में दोपहर में एक बूंद पानी नहीं गिरा, लेकिन गहलोत के विमान को खराब मौसम का हवाला दिया और गहलोत के विमान को उतरने की मंजूरी नहीं दी। कगथरा ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बुधवार शाम ही राजकोट में एक लोकमेले का उद्घाटन करने आने वाले हैं, सिंगल इंजन के विमान से यात्रा करेंगे उसे मंजूरी दी गई, लेकिन गहलोत के आधुनिक व हेवी इंजन वाले विमान को मंजूरी नहीं देना कहीं ना कहीं राजनीति से प्रेरित है।
इधर गुजरात चुनाव के सहप्रभारी रामकिशन ओझा ने कहा कि गहलोत सुबह 11 बजे से सूरत व राजकोट एयर ट्रेफिक कंट्रोलर की मंजूरी का इंतजार करते रहे, लेकिन दोपहर तक उनके विमान को लैंडिंग की मंजूरी नहीं दी गई। लोकतंत्र में एक राज्य के मुख्यमंत्री को इस तरह रोकना ठीक नहीं है। गुजरात में कांग्रेस पूरी मजबूती से चुनाव लडेगी। इस बार सरकार भी बनाऐगी। कांग्रेस ने नेता किसी से डरने वाले नहीं है।
गुजरात में होती है शराब की होम डिलीवरी
कांग्रेस प्रभारी डॉ रघु शर्मा ने कहा कि गुजरात के पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 7 से 8 सीट से पिछड गई थी, लेकिन इस बार सवा सौ से अधिक सीटें जीतकर कांग्रेस सत्ता में आएगी। यहां की जनता भाजपा से परेशान है, शराबबंदी वाले राज्य में शराब के हर ब्रांड की होम डिलीवरी होती है। कोरोना महामारी के दौरान लाखों लोग मारे गए। एक बरसात में सडकें गड्ढों में तब्दील हो गई। दौडती कार एकदम से गड्ढे में समाकर गायब हो गई, गुजरात मॉडल की पोल अब पूरी तरह खुल चुकी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वडोदरा में भाजपा के गुजरात मॉडल पर कहा कि यह पूरी तरह खोखला है। गुजरात में कांग्रेस इस बार भारी बहुमत से सरकार में आएगी। प्रभारी रघु शर्मा का कहना है कि भाजपा जाति व धर्म के आधार पर लोगों को बांटना चाहती है।
हाल ही राजस्थान जालोर के सुराणा गांव में दलित छात्र की पीट पीटकर हत्या मामले में सरकार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए 50 लाख का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी का ऐलान किया है। उदयपुर की घटना में मारने वाला, मरने वाला भी भाजपा का था। प्रदर्शन भी भाजपा वालों ने ही किया। शर्मा ने कहा कि भाजपा राजस्थान का माहौल खराब करने का प्रयास कर रही है। गुजरात के जूनागढ, साबरकांठा में दलितों के साथ होने वाले अत्याचार पर भाजपा चुप रहती है और राजस्थान की घटना को लेकर देश में हो हल्ला मचाती है।