नई दिल्ली. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के आवास पर इस साल की शुरुआत में एक सुरक्षा चूक हो गई। इसको लेकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के तीन कमांडो को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। जबकि सीआईएसएफ की वीआईपी सुरक्षा इकाई के दो वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। डोभाल को केंद्रीय अति विशिष्ट व्यक्ति (वीआईपी) सुरक्षा सूची के तहत ‘जेड प्लसÓ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। उन्हें सीआईएसएफ की विशेष सुरक्षा समूह (एसएसजी) इकाई की ओर से सुरक्षा कवर मुहैया कराई गई है। सुरक्षा में चूक की यह घटना 16 फरवरी को हुई थी। सीआईएसएफ की ओर से की गई जांच में विभिन्न आरोपों में पांच अधिकारियों को दोषी पाए जाने और उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश किये जाने के बाद यह दंडात्मक कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
Three CISF commandos have been dismissed while one DIG and a commandant rank officer of the force transferred following security breach at residence of NSA Ajit Doval in February this year: Officials
— ANI (@ANI) August 17, 2022
अधिकारियों ने बताया कि एसएसजी के तीन कमांडो को सेवा से बर्खास्त कर दिया है, जबकि इस सुरक्षा इकाई का नेतृत्व कर रहे उप महानिरीक्षक (डीआईजी) और उनके पद के ठीक नीचे के कमांडेंट रैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी का तबादला कर दिया है। जिन तीन कमांडो को बर्खास्त किया गया है वे सुरक्षा प्रदान करने के लिए उस दिन एनएसए के आवास पर मौजूद थे। गौरतलब है कि सुरक्षा में सेंध लगाने वाले व्यक्ति को एनएसए के आवास के बाहर पकड़ लिया गया और उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया था।