नई दिल्ली. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी भाजपा और केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आप सीबीआई का स्वागत करती है। प्रधानमंत्री मोदी के पास सीबीआई के अलावा इडी और आईटी भी है, उनका भी स्वागत करते हैं। पहली बार सीबीआई का मामला दजऱ् नहीं हुआ है। सीबीआई के ने पहले भी छापे मारे हैं, लेकिन सवाल ये है कि इनको उस छापेमारी में मिला क्या? अगर किसी भी मामले में कुछ मिला हो तो बताएं। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगंवत मान ने कहा कि मनीष सिसोदिया आजाद भारत के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं। आज अमेरिका के सबसे बड़े अख़बार ने फ्रंट पेज पर उनकी फोटो प्रकाशित की है। मोदी ने आज ही उनके घर सीबीआई को भेज दिया। ऐसे भारत कैसे आगे बढ़ेगा?
आम आदमी पार्टी के नेताओं के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचारी जितना चाहे उतना ईमानदारी का चोला पहन ले वह भ्रष्टाचारी ही रहता है। जिस दिन सीबीआई को जांच दी उसी दिन केजरीवाल सरकार ने शराब नीति वापस ले ली। अगर शराब नीति में कोई घोटाला नहीं था तो उसको वापस क्यों लिया? यह शिक्षा नहीं शराब की बात हो रही है। आम आदमी पार्टी जनता को मूर्ख न समझे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन जब भ्रष्टाचार में जेल गए आपने तब भी उनको बर्ख़ास्त नहीं किया। वह कहते हैं उनकी याददाश्त चली गई। एक्साईज मंत्री एक्सक्यूज मंत्री तो बन गए हैं लेकिन मैं आशा करता हूं कि कहीं उनकी भी याददाश्त न चली जाए।
इधर भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने एक्साइज पॉलिसी मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसके लिंक तेलंगाना से जुड़े हुए हैं। होटल बुक किए, रेस्तरां में मनीष सिसोदिया सौदों के लिए गए. मुझे लगता है कि इस खेल में 10-15 प्राइवेट खिलाड़ी हैं।
गौरतलब है कि सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी आरव गोपी कृष्ण के परिसर सहित दिल्ली-एनसीआर में 21 स्थानों पर शुक्रवार को छापेमारी की.