बानसूर. उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत की अगुवाई में स्वर्गीय कर्नल किरोडी सिंह बैंसला की अस्थि कलश यात्रा बानसूर में पहुंचने पर बडी संख्या में आमजन ने पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी। मंत्री श्रीमती रावत ने कर्नल किरोडी सिंह बैंसला को नमन करते हुए कहा कि स्वर्गीय बैंसला एक युग पुरूष थे। उन्होंने समाज की जायज मांगों के लिए संघर्ष की राह दिखाकर समाज को एकजुटता का मंत्र दिया। उन्होंने वंचित समाज को आरक्षण दिलाने में अहम भूमिका निभाई तथा समाज से कुरीतियों को दूर करने का संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय बैंसला को सच्ची श्रृद्धांजलि उनके बताए मार्ग पर अनुशीलन करने से हैं। इस दौरान कर्नल बैंसला के पुत्र श्री विजय सिंह बैंसला ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि अस्थि कलश का विसर्जन 12 सितम्बर को पुष्कर में किया जाएगा। इस दौरान भारी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।