राजसमंद. जिले की देलवाड़ा पंचायत समिति के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कक्षा कक्ष, सामुदायिक भवन, सीसी सड़क, पुलिया, एनिकट का निर्माण कार्य होगा। इसके साथ ही विद्यालय, आंगनबाड़ी, उप स्वास्थ्य केन्द्र और श्मशान घाट में चारदीवारी निर्माण व मरम्मत के कार्य होंगे। पंचायत समिति देलवाड़ा के गावं में होने वाले इन विकास कार्यों के लिए 216.40 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की गई हैं। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आयुक्त द्वारा इन प्रस्तावित विकास कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई हैं। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉ. सी.पी. जोशी की पहल पर देलवाड़ा पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्थित राजकीय भवनों के सुदृढिकरण हेतू विभिन्न विकास कार्य कराये जा रहे हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में ढांचागत व्यवस्था में मजबूती आयेगी और थानीय लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।
विभाग द्वारा जारी प्रशासनिक स्वीकृति के अनुसार ग्राम पंचायत छोडच के ग्राम उषाण व जागमाता के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छत व अन्य मरम्मत कार्यों के लिए 3.20 लाख रूपये, नेडच के ग्राम दाड़मी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत मरम्मत व अन्य निर्माण कार्यों के लिए चार लाख रूपये की राशि स्वीकृति की गई हैं। इसी तरह नेगडिया ग्राम पंचायत के ग्राम जीपो का रहट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में छत व फर्स मरम्मत के लिए 1.50 लाख रूपये, मण्डियाणा, मुणावता, कोदवाडिया, भीलो की तलाई, धोली मगरी, करोली की ढाणी, कोलर, बरवा सहित 18 राजकीय विद्यालयों में चारदीवारी व अन्य निर्माण कार्य करवाये जायेगे।
घोडच ग्राम पंचायत के कुण्डा व उषाण में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दस लाख रूपये स्वीकृत किये गए हैं। क्षेत्र की दामड़ी, विलोता व पाखण्ड की आंगनबाडियों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 9 लाख रूप्ये स्वीकृत किये गए हैं। विभिन्न ग्राम पंचायतों में श्मशान घाटों के विकास के लिए 61.71 लाख रूपये स्वीकृत किये गए है। इसी के साथ घोड़च, कालीवास में विभिन्न गांवों के मध्य सीसी सड़क व पुलिया निर्माण हेतु 67 लाख रूपये स्वीकृत किये गए है। एनीकट, कक्षा कक्ष और उप स्वास्थ्य केन्द्रो में मरम्मत हेतु भी 16 लाख रूपये स्वीकृत किये गए हैं।