जामनगर. क्या आपने तलवारबाजी में विश्व रिकॉर्ड बनते देखा है। यही नहीं आपने शायद इसके बारे में सुना भी नहीं होगा, लेकिन हम आपको बता रहे हैं। देश का एक ऐसा राज्य जहां पर पांच हजार से ज्यादा राजपूतों ने तलवारबाजी कर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है। ये राज्य है गुजरात। जामनगर जिले के ध्रोल में स्थित ऐतिहासिक भूचर मोरी मैदान की घटना है जहां पर वीरों की याद में तलवारबाजी की गई। एक साथ 5 हजार युवाओं ने किया तलवारों से करतब दिखाए। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत और राज्य मंत्री कीर्तिसिंह वाघेला सहित कई हस्तियां मौजूद थीं। स्थानीय विधायक हकुभा जडेजा ने बताया कि भूचर मोरी युद्ध मैदान पर 5000 से ज्यादा युवाओं ने तलवारें चलाई हैं। जिसका विश्व रिकॉर्ड बन गया। इस आयोजन की सूचना मिलने पर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स के अधिकारी भी पहुंचे थे। उन्होंने भी तलवारबाजी देखी। उसके बाद उन्होंने आयोजकों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया।
यहां 500 साल पहले हुई थी भयंकर लड़ाई
एक स्थानीय राजपूत बुजुर्ग ने बताया कि यह आयोजन अखिल गुजरात राजपूत युवा संघ और भूचरमोरी शहीद स्मारक ट्रस्ट की ओर से कराया गया। दरअसल, जामनगर जिले के ध्रोल नगर से 2 किमी की दूरी पर भुचर मोरी की भूमि पर भयानक युद्ध हुआ था, जिसे सौराष्ट्र और गुजरात के इतिहास की सबसे वीरतापूर्वक लड़ी लड़ाइयों में गिना जाता है। कुछ इतिहासकारों ने इसकी तुलना पानीपत के युद्ध से भी की है। भुचर मोरी की भूमि पर राजपूतों ने यह लड़ाई तकरीबन 500 साल पहले लड़ी थी। हजारों राजपूत वीरों ने जान की बाजी लगाई थी। उस लड़ाई में कुंवर अजाजी और हजारों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनकी स्मृति में ही यहां पर वीरता से जुड़े आयोजन किए जाते हैं। अखिल गुजरात राजपूत युवा संघ और डॉ. जयेंद्रसिंह जडेजा की ओर से यहां पर एक सुंदर स्मारक भी बनवाया गया। तीन तरफ से नदियों से घिरा है देश का यह एकमात्र बिना नींव वाला किला, 14 लड़ाइयां हुई, लेकिन जीता ना जा सका। अखिल गुजरात राजपूत युवा संघ और भूचरमोरी शहीद स्मारक ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि जामनगर में ऐतिहासिक भूचर मोरी मैदान में वीरों की याद में राजपूत समाज के 5000 से ज्यादा युवाओं को पहले एकत्रित किया गया। फिर उन्हे तलवारबाजी का मौका दिया। कई घंटे तक तलवारें चलती रहीं। इस प्रकार, 17 जिलों के 5,000 से ज्यादा राजपूत युवकों ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।