मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रुम को धमकी भरा मैसेज मिलने से हड़कंप मच गया है। इस संदेश के बाद देश की सुरक्षा एंजेसिया हरकत में आ गई हैं। जानकारी के अनुसार धमकी देने वाले शख्स ने ट्रैफिक कंट्रोल के वाट्सअप नंबर पर मैसेज भेजा है कि मुंबई में एक बार 26/11 जैसा हमला होगा। यह मैसेज पाकिस्तानी नंबर से आया है, जिसके कारण इसे ज्यादा गंभीरता से लिया जा रहा है। मैसेज करने वाले ने लिखा है कि लोकेशन ट्रेस करोगे तो वो भारत के बाहर का दिखाएगा और धमाका मुंबई में होगा।
http://ये भी पढें: सीबीआई ने किया दावा,मनीष सिसोदिया के सहयोगी को शराब कारोबारी ने दिए थे एक करोड़ रुपए
http://ये भी पढें: पांच हजार राजपूतों ने तलावारबाजी कर बना दिया इस प्रदेश में विश्व रिकॉर्ड