मुंबई. कॉलेज पढऩे छात्रों को लेकर अच्छी खबर है। मुंबई के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स कम किराये में बसों में यात्रा कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि 22 अगस्त से छात्र इसका लाभ उठा सकेंगे। मुंबई में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को बसों में यात्रा के लिए कंसेशन मिलेगा। बेस्ट ने इसके लिए खास प्लान बनाया है। सभी छात्र पास बनाकर रियायती दरों में बेस्ट बसों में सफर कर पाएंगे। छात्र इस योजना का फायदा 22 अगस्त यानि सोमवार से ले सकते हैं। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार बेस्ट बसों की 100 ट्रिप की सुविधा का फायदा लेने के लिए पहले छात्रों को 999 रुपये देने पड़ते थे। लेकिन अब सिर्फ 500 रुपये ही देंगे पड़ेंगे।
बेस्ट के इस नए ऐलान के साथ ही छात्रों को 50 प्रतिशत का फायदा होगा। बेस्ट के अनुसार अब तीन माह के पास की कीमत 1500 रुपये और छह माह के पास की कीमत 2500 रुपये है। बेस्ट का कहना है कि ये पास 22 अगस्त से जारी किये जाएंगे। छात्र इस पास को बेस्ट चलो एप से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक कार्यक्रम में कहा था कि यूजी और पीजी छात्रों को बस पास मिलना चाहिए। जिसके बाद अब बेस्ट ने इसे शुरू कर दिया है। बेस्ट की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा पांचवी तक के छात्रों को 200 रुपये प्रति माह में पास मिलेगा। कक्षा छठी से 10वीं तक के बच्चों की राशि भी यही रहेगी सिर्फ उसमें 50 रुपये अतिरिक्त जुड़ जाएंगे।