पोकरण. अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद पोकरण के दौरे पर रहे। नगर पालिका की ओर से आयोजित पट्टा वितरण कार्यक्रम में शिरकत कर पट्टे वितरित किए। इस दौरान उन्होंने पोकरण नगरपालिका में जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में सक्रिय रह कर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार आमजन को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन से जुड़े कार्यों को त्वरित गति से करें। सरकार आमजन से जुड़े कार्यों को समय पर कराने के लिए तत्पर है। क्षेत्र में पट्टे से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से कराएं। उन्होंने जनसुनवाई में कहा कि जन समस्याओं के निवारण को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री स्वयं इसकी मॉनिटरिंग करते हैं। ग्राम पंचायत स्तर तक जनसुनवाई के कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। नियमित रूप से जनसुनवाई की जाती है। इसका उद्देश्य है कि आमजन की समस्याओं का समय पर निस्तारण किया जा सके। मंत्री ने कहा कि वे स्वयं अपने आवास एवं क्षेत्र के दौरे पर आमजन के अभाव अभियोग सुनते हैं और संबंधित अधिकारियों को टेलीफोन पर निर्देश देकर निस्तारण करवाते हैं।