नई दिल्ली. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। सीबीआई ने ईडी को मनीष सिसोदिया के मामले का विवरण साझा किया है। कथित तौर पर आबकारी नीति भ्रष्टाचार मामले में सिसोदिया और अन्य आरोपियों के खिलाफ ईडी जल्द पीएमएलए के तहत मामला दर्ज करेगा। ऐसे में अब ईडी भी मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर सकती है। इससे पहले सीबीआई ने आज ही मनीष सिसोदिया सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। ऐसे में सिसोदिया सहित अन्य आरोपी बिना अनुमति के विदेश नहीं जा सकेंगे।
उधर, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर होने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं। करोड़ों युवा बेरोजगार हैं। केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ लडऩा चाहिए. लेकिन केंद्र ऐसा नहीं कर रही है। इसकी बजाय ये लोग पूरे देश से लड़ रहे हैं। रोज सुबह उठकर सीबीआई, ईडी का खेल शुरू कर देते हैं। ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा? अरविंद केजरीवाल ने विधायक सौरभ भारद्वाज के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि जिस देश में प्रधानमंत्री देश की हर राज्य सरकार से लड़ रहे हों , उस देश की तरक्की कैसे होगी।
ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोज़गार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोज़गारी और महंगाई से लड़ना चाहिए।उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं। रोज़ सुबह उठकर CBI ED का खेल शुरू कर देते हैं। ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 21, 2022
मनीष सिसोदिया बोले 2024 में जनता भेजेगी लुकआउट नोटिस
मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। ये दुर्भाग्य है कि प्रधानमंत्री दिन भर ये सोचते हैं कि किसके खिलाफ नोटिस जारी करवाऊं। किसके यहां रेड करवाऊं। किसकी सरकार गिराएं, पीएम मोदी महंगाई और बेरोजगारी के बारे में नहीं सोचते। इन्हें देश को नंबर वन बनाने पर काम करना चाहिए, लेकिन ये केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को नंबर जीरो बनाने के बारे में सोच रहे हैं। अबकी बार देश की जनता इन्हें 2024 में लुक आउट नोटिस भेजेगी।