अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव के कुछ माह ही शेष है। ऐसे में यकायक बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बीच दो मंत्रियों के पद छीने जाने की खबर से सियासत के गलियारों में राजनीतिक भूचाल आ गया है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कैबिनेट मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी को राजस्व विभाग और पूर्णेश मोदी को सड़क एवं भवन विभाग का पद छीन लिया है। दोनों मंत्रालयों का भार अब मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल खुद संभालेंगे। राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, त्रिवेदी कानून और न्याय, आपदा प्रबंधन, विधायी और संसदीय मामलों के मंत्रालयों को संभालते रहेंगे, जबकि पूर्णेश मोदी परिवहन, नागरिक उड्डयन, पर्यटन और तीर्थ विकास मंत्रालय संभालेंगे। हर्ष रमेश कुमार सांघवी को राज्य मंत्री के रूप में राजस्व मंत्रालय का प्रभार दिया गया है, जबकि जगदीश ईश्वर पांचाल को राज्य मंत्री के रूप में सड़क और भवन मंत्रालय का प्रभार दिया है। गौरतलब है कि राजेंद्र त्रिवेदी जिन्हें राजस्व विभाग से हटा दिया है, गुजरात सरकार में दूसरे नंबर पर माने जाते हैं। जब भूपेंद्र पटेल ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, तो उनके तुरंत बाद त्रिवेदी ने शपथ ली। पटेल ने पिछले सितंबर में मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपानी की जगह ली थी, जिसके बाद पूरे गुजरात मंत्रिमंडल को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा इस्तीफा देने को कहा था। गुजरात में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐेसे में इन दो मंत्रियों को हटाया जाना खास चर्चा का विषय बन गया है। बताया जा रहा है कि जिन दो मंत्रियों से पद छीना गया है। उनके विधानसभा चुनाव से पहले विवादित बयान भी सामने आते रहे हैं। इन बयानों की वजह से वे सुर्खियों में रहे हैं। इन दोनों के मसले को लेकर पार्टी के शीर्ष कैडर में फिलहाल बहस चल रही है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि गुजरात की सियासत में फिर से उबाल आ गया है।