चित्तौडगढ़़. जिले के राशमी क्षेत्र में मातृकुंडिया बांध में पानी की आवक ज्यादा होने के कारण रविवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना व जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने गेटों का पूजन किया और इस दौरान चार गेट खोल दिए गए। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार शर्मा ने बताया कि मातृकुंडिया बांध में पानी की आवक को देखते हुए चार गेट एवं मेजा फीडर की नहर खोली गई। हालांकि बाद में 2 गेट वापस बंद कर दिए गए। पानी का गेज स्थिर रखने के लिए दो गेटों को पांच-पांच सेंटीमीटर खोला गया है। गेट खोलने के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इस दौरान इस पानी में तैराकों ने भी आनंद लिया।