पुष्कर. देवस्थान, उद्योग, वाणिज्य एवं राजकीय उपक्रम मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने रविवार को पुष्कर में श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। देवस्थान विभाग मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत रविवार को अजमेर जिले के प्रवास पर रही। उन्होनें पुष्कर में ब्रह्मा मन्दिर तथा सरोवर का अवलोकन किया। ब्रह्मा मन्दिर में भीड़ प्रबंधन के संबंध में अधिकारियों के साथ विचार विर्मश किया। रामदेवरा जाने वाले जातरूओं के कारण दर्शनार्थियों की बढ़ी हुई संख्या के अनुरूप ही व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। भीड़ को सुव्यवस्थित करने के लिए अतिरिक्त मानवीय संसाधन लगाने के लिए कहा। मन्दिर परिसर में बुजुर्ग व्यक्तियों को अति विशिष्ट व्यक्ति मानकर व्यवहार करना चाहिए। उनको दर्शनों के लिए अलग सुविधा उपलब्ध होनी अवाश्यक हैं। उनके परिजनों को भी ऐसी सुविधा मिलने से पूरा परिवार एक साथ रहेगा।
उन्होंने कहा कि पुष्कर सरोवर की पवित्रता बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। घाटों पर प्रशासन तथा पुजारियों के निर्देशों का पालन करना चाहिए। रतलाम के बुजुर्ग दम्पति को अपनी गाड़ी तक पहुंचने में परेशानी हो रही थी। उन्हें श्रीमती रावत ने अपनी गाड़ी में बैठाकर गन्तव्य तक छोड़ा। इसी प्रकार प्यास लगन पर पानी तलाश रही ग्रामीण महिलाओं को श्रीमती शकुंतला रावत ने बोतल से पानी पिलाया। श्रीमती रावत ने ब्रह्मा मन्दिर में सामान्य व्यक्तियों के साथ लाईन में लगकर दर्शन किए। साथ ही दर्शनार्थियों से बार-बार धैर्य के साथ आगे बढऩे का आग्रह किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश कुर्डिया एवं देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।