कोटा. स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने प्रदेश के पहले सुव्यवस्थित मोटर मार्केट का कोटा में लोकार्पण कर मोटर व्यवसाय करने वाले परिवारों को बड़ी सौगात प्रदान की। इससे शहर में विभिन्न स्थानों में मोटर व्यवसाय करने वाले नागरिकों को सुविधाऐं मिलने के साथ शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी। स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के विकास एवं सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रही है। यह प्रदेश का पहला सुव्यवस्थित मोटर मार्केट है, जिसमें मोटर व्यवसाय करने वाले नागरिकों को एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं मिलेगी। यहां एक ही स्थान पर पुराने वाहन खरीदने वालों को भी अनेक विकल्प मिलेंगे। उन्होंने कहा कि एक समय में कोटा के एयरोड्रम सर्किल के पास मोटर मार्केट संचालित होता था, जिसमें व्यवसायियों को परेशानी के साथ आम नागरिकों को भी रोजाना जाम की समस्या से सामना करना पडता था।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा सभी नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाकर उन्हे विकास के पथ पर आगे बढऩे के लिए सहायता एवं सहयोग प्रदान करना है। इसी सोच के साथ कोटा में पहले मोटर मार्केट का सपना राज्य सरकार ने वर्ष 2013 में सजोकर पूरा किया था। उन्होंने कहा कि नगर विकास न्यास द्वारा इस मार्केट में 247 दूकानों का निर्माण कराया जा चुका है तथा 9 दुकनों का निर्माण और कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि नगर विकास द्वारा यहां सभी सुविधाओं का निर्माण कराया गया है, मोटर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों से केवल दुकान निर्माण की लागत लेकर दुकान का मालिकाना हक प्रदान किया गया है।
स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि शहर में पशुपालकों की सुविधा के लिए देवनारायण एकीकृत आवासीय योजना बनाई गई। इससे पशुपालकों को दैनिक जीवन में आने वाली परेशानियों से निजात मिली है, वहीं, शहर में जगह-जगह अनाधिकृत पशुबाडों से निजात मिली है। उन्होंने कहा कि देवनारायण योजना में पशुपालकों के लिए सभी सुविधाओं का समावेश किया गया है। कभी इस योजना के फैल होने के कयास लगाये जा रहे थे। लेकिन आज इस योजना में आवास लेने के लिए पशुपालक नगर विकास न्यास के आ रहे है।
मोटर मार्केट में सभी सुविधाओं का समावेश-
नगर विकास न्यास द्वारा तैयार किये गये प्रदेश के पहले मोटर मार्केट को डीसीएम रोड पर शिवाजी पार्क के पास विकसित किया गया है। इसमें वर्तमान में 247 दुकान निर्मित है 9 दुकानों का निर्माण और कराया जायेगा। इसमें व्यवसायियों के लिए चारों ओर सीसी रोड़ का निर्माण, आधुनिक शौचालय, रोड़ लाईट, सभी दुकानों का विद्युतीकरण कराया गया है। लगभग 15 बीघा क्षेत्र इसके लिए आरक्षित है। नगर विकास न्यास द्वारा इसके निर्माण पर 90 लाख रूपये से अधिक का व्यय किया गया है। न्यास द्वारा मोटर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों से प्रत्येक दुकान की निर्माण लागत 5 लाख 50 हजार रूपये लिये गये है।
इस अवसर पर महापौर कोटा उत्तर मंजू मेहरा, दक्षिण राजीव अग्रवाल, उपमहापौर सोनू कुरैशी व पवन मीना, नगर विकास न्यास सचिव राजेश जोशी, अमित धारीवाल, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, डॉ. जफर मोहम्मद, राजेन्द्र सांखला, शिवकांत नन्दवाना, बाल कल्याण समिति सदस्य अरूण भार्गव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें। मोटर मार्केट व्यवसाय संगठन के अध्यक्ष अब्दुल रहिम खां ने आभार व्यक्त करते हुए राज्य सरकार द्वारा विकसित मोटर मार्केट को व्यवसायियों के लिए तौहफा बताया।