नई दिल्ली. दिल्ली में आंदोलन को लेकर किसान संगठनों ने एक बार फिर हुकार भर दी है। महापंचायत को लेकर किसान एकजुट होना शुरू हो गए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने आज जंतर मंतर पर महापंचायत बुलाई है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में किसान हिस्सा लेने के लिए पहुंचे रहे हैं। किसानों की संख्या को देखते हुए सिंघु बॉर्डर सहित दिल्ली के कई इलाकों में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी है। कोई अनहोनी घटना ना हो इसके लिए सिंघु बार्डर, गाजीपुर बॉर्डर सहित दिल्ली के जंतर मंतर पर भी पुलिस ने भारी बंदोबस्त किया है। हर आने जाने वाली गाडिय़ों की जांच की जा रही है। कई जगहों पर जाम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।नोएडा दिल्ली चिला रोड पर भी स्लो हुआ मूवमेंट, गाडिय़ों की लंबी लाइनें लगीं
Live Update
नोएडा दिल्ली चिला रोड पर भी स्लो हुआ मूवमेंट, गाडिय़ों की लंबी लाइनें लगीं
Traffic movement is slow at the Noida-Delhi Chilla border as security is heightened at the border entry point to Delhi, amid a call for protest by farmers over the issue of unemployment at Jantar Mantar pic.twitter.com/SHyq6J9aMT
— ANI (@ANI) August 22, 2022
बेरोज़गारी के खिलाफ जंतर-मंतर पर आज किसानों के विरोध-प्रदर्शन के आह्वान पर गाज़ीपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम लगा। pic.twitter.com/K58kBY6hSq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2022