जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्र नेता और प्रशासन आमने-सामने हो गए। ऐसे में पुलिस प्रशासन को छात्रों पर लाठचार्ज करना पडा। राजस्थान यूनिवर्सिटी में कोड ऑफ कंडक्ट की धज्जियां उड़ाई गई। इस दौरान पुलिस की एबीवीपी समर्थक छात्रों से भी झड़प हुई। आक्रोशित छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया। इस पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस गहमागहमी में एक डिप्टी एसपी का सिर पर चोट लगने की जानकारी भी सामने आई। इस कारण पूरे विश्वविद्यालय में माहौल तनावपूर्ण हो गया है, लेकिन हालात नियंत्रण में है।
छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू
राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। एनएसयूआई ने रितु बराला और एबीपी नरेंद्र यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। छात्रसंघ चुनाव के लिए सभी प्रत्याशी अपने-अपने विभागों में नामांकन दाखिल किए। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 23 अगस्त है। उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 23 अगस्त शाम 5 बजे तक किया जाएगा। छात्रसंघ चुनाव में इस बार बीजेपी ने जातिगत समीकरण साधने का फार्मूला अपनाया है। एबीवीपी ने नरेंद्र यादव को उम्मीदवार घोषित करने के बाद रविवार को देर रात अपने पूरे पैनल की घोषणा कर दी। जिसमें एबीवीपी ने महासचिव, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पदों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। कोरोना के कारण राज्य में 2 साल बात छात्रसंघ चुनाव हो रहे हैं।
#WATCH | Police lathi-charge students who gathered without permission for a student election rally in Rajasthan University, Jaipur. Injuries reported on both sides. pic.twitter.com/V1MhBcF2A7
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 22, 2022
छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रदेश में हंगामा
राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के दौरान सोमवार को जमकर हंगामा हुआ है। जयपुर, बाड़मेर और अजमेर समेत कई जिलों में पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। इस दौरान जयपुर में 1 घंटे के अंदर यूनिवर्सिटी गेट पर तीन बार लाठीचार्ज हुआ। इस लाठीचार्ज में निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल चौधरी, उनकी बहन और एबीवीपी के प्रत्याशी नरेंद्र यादव बेहोश हो गए। बाड़मेर में एनएसयूआई और एबीवीपी के बागी उम्मीदवारों के कार्यकर्ताओं में खींचतान होती देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।