झालावाड. लगातार मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। क्षेत्र के कालीसिंध बांध में पानी की आवक बढऩे से 10 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। जलसंसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता महेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में सबसे अधिक पानी की आवक वाले कालीसिंध बांध में सोमवार तड़के से ही 10 गेट 40 मीटर खोलकर 1 लाख 31 हजार 647 क्यूसेक पानी की निकासी की गइ। भीम सागर बांध के चार गेट खोलकर 14 हजार 400 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। छापी के भी गेट खोले हैं। सारोला क्षेत्र का छापीहेड़ा गांव बना टापू परवन एवं छापी नदी के पानी से घिर गया है। झालावाड़ कलक्टर डा. भारती दीक्षित ने अधिकारियों को अति भारी बारिश प्रभावित क्षेत्रों का तत्काल दौरा करने को कहा है। जलभराव वाले इलाकों से लोगोंं को सुरक्षित पहुंचाने को कहा है।
आकोदिया गांव में पानी घुसा
झालावाड़ जिले के सुनेल क्षेत्र के आकोदिया गांव में बाढ़ के हालात हो गए हैं। यहां करीब दो दर्जन मकानों में पानी घुस गया है। पुलिस प्रशासन ने मकानों को खाली करवा दिया है। लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। सुनेल के कनवाड़ा- कनवाड़ी रामकुंड बालाजी मंदिर में पानी भर गया है।
गांवों का सम्पर्क कटा
भीमसागर बांध से गेट खोलकर लगातार पानी की निकासी करने से कारण खानपुर क्षेत्र के मरायता, जगरा, खुनजा, रूपहेड़ा सहित अन्य गांवों का सम्पर्क कट गया है।