जयपुर . बंगाल की खाड़ी से बने सिस्टम से सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई है। कोटा, झालावाड़ व टोंक में तो 200 मिमी से अधिक हुई है। इससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। प्रदेश हो रही अच्छी बारिश ने 18 जिलों में मानसून सीजन की औसत बारिश का कोटा पूरा कर लिया है। इनमें अधिकांश जिले पश्चिमी राजस्थान के हैं।
बीते 24 घंटे में कोटा शहर में 248.9 मिमी, झालावाड़ जिले के डग कस्बे में 234, बूंदी के नैनवां में 219 व बारां के अन्ता उपखंड क्षेत्र में 170 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। इधर टोंक शहर में रविवार रात 12 से सोमवार शाम 5 बजे तक 239 मिमी बारिश हुई। कोटा की एक दर्जन से अधिक कॉलोनियां ऐसी है जो पानी से घिर चुकी है। ऐसे में नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने नाव ेके माध्यम से लोगों को बाहर निकाला। कोटा, बूंदी, झालावाड़ जिले में सभी सरकारी, निजी स्कूलों व कोचिंग संस्थानों में मंगलवार का अवकाश कर दिया है। इधर चम्बल ने अपना रौद्र रूप दिखा दिया। उसके चारों बांधों के गेट खोलकर पानी की निकासी की जारी रही है।
#WATCH Several roads, bridges are inundated as heavy rainfall continues to lash the Tonk area of Rajasthan pic.twitter.com/Ju2gM1GWiJ
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 22, 2022
भारी बारिश से कोटा की कई कॉलोनियों में जलभराव हो गया है। 3500 लोगों को प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। इनमें 1500 नागरिक कोटा शहर, एक हजार नागरिक कैथून और एक हजार नागरिक क्षेत्रों से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।
चार लोग डूबे
टोंक के अलीगढ़ थाना क्षेत्र के कांकरिया खाळ स्थित रपट पर सोमवार सुबह भैंस को निकालने के प्रयास में सोलतपुरा निवासी बाबूलाल मीना व उसकी पत्नी समोदरा की डूबने से मौत हो गई। चंदलाई बांध पर मछली पकडऩे गया युवक गोपाल (35) बह गया। देर शाम तक तलाश जारी रही। उदयपुर के नांदवेल गांव में देर रात पुलिया पार करते दो युवक बाइक समेत नदी में गिर गए। सोमवार को एक का शव मिल गया। दूसरे की तलाश जारी थी।इसी प्रकार सवाईमाधोपुर में तेज बारिश से रास्ता अवरुद्ध होने पर रविवार रात को परिजन महिला के शव को लेकर रणथंभौर के बालेर रेंज में फंसे रहे। पानी कम होने पर सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया।