नई दिल्ली. आबकारी नीति के मामले में आम आदमी पार्टी और भाजपा इन दिनों सामने-सामने हैं। दोनों दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने से नहीं चूक रहे। ताजा घटनाक्रम के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की तर्ज पर दिल्ली में भी ऑपरेशन लोटस चलाया था,लेकिन ये नाकाम हो गया। आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि भाजपा ने अरविंद केजरीवाल की सरकार को गिराने के लिए विधायकों को 5-5 करोड़ रुपए के ऑफर दिए थे। पार्टी के मुताबिक, दिल्ली में दूसरी बार भाजपा के ऑपरेशन लोटस नाकाम रहा है। इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम और शराब घोटाले के मुख्य आरोपियों में शामिल मनीष सिसोदिया ने कहा था कि भाजपा ने उन्हें ऑफर दिया था कि यदि वे आम आदमी पार्टी को तोड़कर भाजपा में शामिल होते हैं तो उन्हें सीएम बना दिया जाएगा।
भाजपा पूछ रही, कहां है सबूत
इधर आप पार्टी के आरोप के बाद भाजपा भी मुखर हो गई है। भाजपा ने इन आरोपों को हास्यास्पद बताया है। भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा है कि मनीष सिसोदिया का फोन सीबीआई के पास जब्त है। ऐसे में आम आदमी पार्टी बताए कि किस फोन पर फोन आया। आम आदमी पार्टी कह रही है कि उनके पास ऑफर वाले कॉल की रिकॉर्डिंग है तो उसे सामने लाया जाए। भाजपा का कहना है कि मनीष सिसोदिया जेल जाने वाले हैं। उन्हें इस बात का अहसास हो गया है। यही कारण है कि वे और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता भाजपा पर अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं।