मुंबई. ओटीटी प्लेटफार्म की बात करें तो यहां पर एडल्ट कंटेंट हमेशा सुर्खियों में रहा है। फिर भी बात हो ऑल्ट बालाजी एप की या उल्लू ऐप की, दोनों जगह आपको एडल्ट कंटेट वाली वेब सीरीज देखने को मिल जाते हैं। इन दोनों एप्स के अलावा भी कई ऐसे ओटीटी प्लेटफार्म है। जहां इस तरह का एरोटिक फिल्में या सीरीज नजर आ ही जाती है। इन सीरीज में काम करने वाली एक्ट्रेसेस भर भर कर बोल्ड सीन्स देती हैं। लगभग हर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती है। इन्हीं में से एक हैं उल्लू एप की सीरीज में नजर आने वाली एक्ट्रेस अंकिता दवे, जो आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर फैंस के दिलों में आग लगाती है। इनकी सोशल मीडिया पर काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है।
टिकटॉक से करियर की शुरुआत
अंकिता दवे ने टिकटॉक से ही करियर की शुरुआत की थी। टिकटॉक पर अंकिता दवे के वीडियोज खूब वायरल होते थे। टिकटॉक पर भी उनके लाखों फैंस थे। अंकिता दावे साल 2017 में एक एमएमएस वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आईं थी। उस समय अंकिता दवे अचानक से उस वक्त सुर्खियों में आ गई थीं।
उनका एमएमएस को देख कहा था की वीडियो में मौजूद लड़की अंकिता दवे हैं और उनके साथ मौजूद लड़का कोई और नहीं बल्कि उनका सौतेला भाई है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अंकिता रातों रात सोशल मीडिया पर छा गईं। एक्ट्रेस एक मॉडल और एक्ट्रेस होने के साथ साथ ब्लॉगर भी हैं। साथ ही मॉडलिंग की दुनिया में एक्टिव हैं। अंकिता उल्लू एप्प पर की वेब सीरीज श्रृंगारदान में अपनी एक्टिंग से काफी चर्चा में रहीं हैं। ये सीरीज जबरदस्त जादू और रहस्य से भरी हुई है। इसे आप उल्लू एप पर देख सकते हैं।