चूरू. सरदारशहर में सीवरेज परियोजना के कार्य कर रही राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना एवं एल एण्ड टी के संयुक्त तत्वाधान में सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत आज शहर के जलदाय विभाग परिसर में 3 मिनिट में एक हजार पौधे लगाए गए।
रूडिप के सहायक अभियंता दिनेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रति वर्ष पांच वृक्ष लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण का संरक्षण किया जा सके। पर्यावरण से ही हमें वो सभी चीजें उपलब्ध होती है जिसका उपयोग करके आज मानव जीवित है तथा आराम से सुखदायी जीवन बिता रहा है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है और जिम्मेदारी को हम सबको मिलकर निभाना चाहिए। पौधरोपण कार्यक्रम में कैप के श्रीकान्त शर्मा, सीएमएससी के बालकिशन, आंनद, अभिषेक व एल एण्ड टी के प्रोजेक्ट मैनेजर ऋषि कुमार, सेफ्टी इंजीनियर राकेश, विनय पाठक व अन्य स्टाफ ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभाई ।