काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना में प्रभारी मंत्री ने किया स्कूटी वितरण
चूरू. राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में गुरुवार को जिला परिषद परिसर मेें हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना तथा देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना में 11 छात्राओं को स्कूटी प्रदान कीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बालिका शिक्षा के महत्त्व को देखते हुए इस दिशा में गंभीर प्रयास किए हैं और राज्य में इस कार्यकाल में खोले गए महाविद्यालयों में 94 महिला कॉलेज होना इस बात को साबित करता है।
इस दौरान डिविजनल कमिशनर डॉ नीरज के. पवन, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. महावीर सिंह, पुलिस अधीक्षक दिगन्त आनन्द, जिला परिषद सीईओ परसराम मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम, पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, आसाराम सैनी, महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल कुमार भाकर व महासचिव अनिश खान आदि मंचासीन थे। स्कूटी वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रभारी मंत्री ने छात्राओं को स्कूटियों की चाबी, हेलमेट व पंजीकरण तथा बीमा के कागजात सौंपकर स्कूटी प्रदान की। प्रभारी मंत्री ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रकाशित योजनाओं की जानकारी से संबंधित साहित्य भी बालिकाओं को प्रदान किया। संचालन प्रो. उम्मेद सिंह गोठवाल ने किया। स्कूटी वितरण कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाएं स्कूटी योजना के प्रभारी अधिकारी प्रो. मधुसूदन प्रधान, डॉ. सुमेर सिंह, मो. जावेद खान ने की तथा महाविद्यालय के कर्मचारी सन्दीप सिंह, सुशील कुमार धवल, नरपत सिंह आदि ने सहयोग किया।
प्राचार्य महावीर सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय स्कूटी वितरण समारोह के अन्तर्गत जिले की 113 छात्राओं को स्कूटियों का वितरण किया गया, जिसमें 11 स्कूटियां जिला स्तरीय कार्यक्रम में तथा 102 स्कूटियों का वितरण महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य द्वारा गठित स्कूटी वितरण समिति सदस्य प्रो. सुरेश कुमार, डॉ. एस. डी. सोनी, डॉ. दिनेश कुमार चारण, डॉ. मूल चन्द, उर्मिला फगेड़िया, आशीष शर्मा, मुकेश कुमार मीणा, लालचन्द चाहर आदि द्वारा किया गया। 113 स्कूटियों में 103 स्कूटी काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी एवं 10 देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के अन्तर्गत वितरित की गई हैं।
