जयपुर. प्रदेश में आधारभूत चिकित्सा सेवाओं को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय करते हुए राज्य सरकार 167 नई एम्बुलेंस (बेसिक लाइफ सपोर्ट-108) को वाहनों के बेड़े में शामिल किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को अमर जवान ज्योति से एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री एम्बुलेंस निरीक्षण मोबाइल एप्लीकेशन का भी विमोचन करेंगे।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वी ने बताया कि जन घोषणा ‘राजमार्गों पर वाहनों का प्रतिस्थापन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा’ की क्रियान्वित एवं आधारभूत चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि निर्धारित मानकों के अनुरूप एम्बुलेंस वाहनों की सतत् मॉनिटरिंग के लिए मोबाइल एप्लीकेशन विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से जिला स्तर पर अधिकारी ऑनलाइन निरीक्षण कर सकेंगे तथा राज्य स्तर पर प्रभावी मॉनिटरिंग हो सकेगी।
