जयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत प्रात: 9 से 11.30 बजे तक संस्कृत तथा दोपहर 2 से 4.30 बजे तक गणित विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया। आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि संस्कृत विषय की परीक्षा के लिए पंजीकृत 124590 अभ्यर्थियों में से 95033 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। गणित विषय की परीक्षा के लिए पंजीकृत 122045 अभ्यर्थियों में से 87365 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में भाग लिया गया। इस प्रकार प्रात: पारी में अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत 76.28 तथा दोपहर की पारी में 71.58 रहा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रात: 9 से 11.30 बजे तक पंजाबी विषय की परीक्षा का आयोजन 31 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।

Author: indianews24
Post Views: 39